ब्रेकिंग न्यूज़

बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल

BIHAR CRIME : साली के घर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, खेत से मिला है शव; परिजनों में लगाया गंभीर आरोप

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 31 Oct 2024 01:13:25 PM IST

BIHAR  CRIME : साली के घर गए युवक की  पीट-पीटकर हत्या, खेत से मिला है शव; परिजनों में लगाया गंभीर आरोप

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक सोनकार यूवक की पीट-पीट कर हत्या कर शव खेत से फेंक दिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि ईट पत्थर से पीट-पीट हत्या कर खेत में किसी ने फेंक दिया है। 


जानकारी के मुताबिक यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के सलौना गांव की बताई जा रही है। यहां 30 अक्टूबर को नवीन सा ,जेवर रखने वाला तिजोरी का अलमीरा लाने के लिए अपनी साली के घर बखरी थाना क्षेत्र के सलोना गांव गए। अब साली के घर से आधे किलोमीटर के पास इनका शव मिला है। मृतक यूवक की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर वार्ड-22 के रहने वाले महेश साह का करीब 40 वर्षीया पुत्र नवीन साह के रुप में हुई है।


मृतक के परिजन ने बताया कि नवीन सोनकर था, यह लखीसराय में जेवर बनाने का काम करता है। इस संबंध में मृतक के मामा दिनेश सोनकार ने अपने भांजा को फोन किया था तो घटना के बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने  बताया कि नवीन साह अपने साला एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर खाया पिया था। खाने पीने के बाद जीजा-साला के साथ विवाद होने के बाद बताई जा रही है। जीजा और साल के बीच मारपीट के दौरान नवीन साह को पीट-पीट कर हत्या कर खेत में शव को ठिकाना लगा दिया। जबकी साला गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक का टोपी और जूता मंदिर के पास पड़ा हुआ था। 


बता दें कि मृतक के साढू सुबोध सोनी के 4 महीना पहले बीमारी के कारण मौत हो गया था। इसी को लेकर 30 अक्टूबर को साली प्रियंका ने जेवर रखने वाला तिजोरी का अलमीरा लेने के लिए अपने घर बखरी सलोना गांव बुलाई थी। उसके बाद जीजा और साला ने मिलकर एक साथ खाया-पिया, खाने पीने के बाद दोनों के बीच मारपीट हुई होगी जिसके बाद नवीन साह की पीट पीट कर हत्या कर शव को खेत में फेक दिया। 


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बखरी थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में बखरी थाना पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी खंगाला जा रहा है, अनुसंधान जारी है, जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा । आखिर सोनकार नवीन साह किसने हत्या की और किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है।