MUZAFFARPUR : दिपावली के मौके पर मुजफ्फपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। आग लगने की वजह से करीब 18 घर जलकर राख हो गए। आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी, जो देखते ही देखते काफी भयावह हो गयी और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग कुछ समझ पाते या फिर कुछ कर पाते उससे पहले ही बड़ा नुकसान हो गया।
वहीं,इस हादसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। लेकिन, फायर ब्रिगेड की टीम टाइम से नहीं पहुंच पाई, जिसकी वजह से कई घर जलकर राख हो गए। लोगों ने किसी तरह से इस अग्निकांड में अपने मवेशियों को बचाया। यह घटना कटरा थानाक्षेत्र के धनौर गांव की है।
इधर घटना को लेकर कटरा थानाध्ययक्ष अभिषेक ने बताया कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट की वजह से यह भयावह अग्निकांड हुआ है, जिसमें 18 घर जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया था, लेकिन टीम को आने में देरी हुई जिसकी वजह से करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गए। किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई है।