PATNA : पटना में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने या उनमें कोई लक्षण नहीं होने पर उनको अपने घर पर ही होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
लेकिन होम क्वारंटाइन के दौरान कुछ मरीजों के मौत की भी खबर सामने आई है. होम क्वारंटाइन के दौरान मरीजों को बहुत सारी सावधानी बरतने की जरुरत हैं.होम आइसोलेशन या होम क्वारेंटिन में रहने वाले या कोरोना संदिग्ध मरीजों की तबियत बिगड़ने पर समय पर इलाज नहीं होने से उनकी मौत हो सकती है.
यदि कोई कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन है और उसकी तबियत बिगड़ जाती है तो उसे तुरंत अस्पताल में संपर्क करना चाहिए. होम क्वारंटाइन के दौरान संक्रमित टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर पूछताछ कर सकते हैं. दवा, जीवनशैली, जांच से संबंधित जानकारी, तबियत बिगड़ने पर कहां जायें ? सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं. सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे यह सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध है.