ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन

Bihar News: समीर महासेठ ने 'तेजस्वी' की पिटवा दी भद्द, चले थे वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने पर औंधे मुंह गिरे ! हॉल भरने को 40 मिनट तक इंतजार करते रहे नेता प्रतिपक्ष

विधायक समीर महासेठ द्वारा पटना के बापू सभागार में आयोजित वैश्य सम्मेलन पूरी तरह फ्लॉप हो गया। तेजस्वी यादव 40 मिनट तक खाली कुर्सियों का इंतजार करते रहे, लेकिन हॉल नहीं भर पाया।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 29 Jun 2025 02:15:59 PM IST

तेजस्वी यादव फजीहत  समीर महासेठ वैश्य सम्मेलन  राजद वैश्य सम्मेलन फ्लॉप  Bihar RJD News  बिहार राजनीति 2025  खाली कुर्सियां तेजस्वी  बापू सभागार पटना  समीर महासेठ न्यूज राजद चुनाव रणनीति  बिहार विधानस

- फ़ोटो SELF

Bihar News: राजद विधायक समीर महासेठ ने विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की भद्द पिटवा दी. ऐसी फजीहत कराई कि नेता प्रतिपक्ष ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. महासेठ चले थे वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने, पर पटना में ऐसे औंधे मुंह गिरे, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी. राज्य भर से वैश्य समाज के लोगों का जुटान कराया, फिर भी एक हॉल तक नहीं भर पाये. तेजस्वी यादव समय से कार्यक्रम में पहुंचे, पर जैसे ही उन्हें जानकारी लगी कि हॉल खाली है, लिहाजा भरने के इंतजार में करीब 40 मिनट पर वीआईपी रूम में बैठे रहे. तब भी सभागार नहीं भरा, मजबूरन उन्हें मंच पर आना पड़ा.

समीर महासेठ ने कराई फजीहत 

राजद विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ की तरफ से आज राजधानी के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया . सम्मेलन में राजद से जुड़े वैश्य समाज के सभी विधायक-विधान पार्षद व अन्य नेता मौजूद रहे. चीफ गेस्ट के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. लेकिन जिसके लिए कार्यक्रम था, वे ही नहीं आये. यानि वैश्य समाज से जुड़े लोग-प्रतिनिधि बापू सभागार में नहीं पहुंचे, या फिर समीर महासेठ के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली. लिहाजा हॉल की चालीस फीसदी कुर्सियां खाली रह गई. 

40 मिनट तक इंतजार करते रहे तेजस्वी 

कुर्सी खाली रहने की भनक तेजस्वी यादव को पहले ही लग गई थी, लिहाजा बापू सभागार पहुंचने के बाद भी वे मंच पर नहीं पहुंचे. भीड़ जुटने का इंतजार करते रहे, करीब 40 मिनट तक वे बैठे रहे, लेकिन लोग नहीं पहुंचे. चूंकि देर हो रही थी, लिहाजा हॉल में मौजूद मुट्ठी भर लोग भी धीरे-धीरे खिसकने लगे. मजबूर होकर आयोजकों ने तेजस्वी यादव को मंच पर बुलाया. तेजस्वी के मंच पर आने के बाद भी हॉल की कुर्सियां खाली रही. हॉल के उपरी हिस्से की बात तो छोड़ दीजिए, ऊपर में एक भी लोग नहीं थे. नीचे की कुर्सियां भी खाली रह गईं. आगे की कतार को छोड़ दें, तो पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई।

बता दें, बापू सभागार की कुल क्षमता ही पांच हजार की है. लेकिन समीर महासेठ जो वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने की कोशिश में लगे थे, वे पांच हजार क्षमता वाले हॉल को आधा भरने में भी विफल रहे. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजद के वैश्य सम्मेलन में कितने लोग पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने वैश्य वोटरों पर डोरा डालने को लेकर यह कार्यक्रम कराया था. राजद विधायक समीर महासेठ इस कार्यक्रम के अगुआ बने थे. लेकिन यहां तो खेल हो गया. लोग ही नहीं पहुंचे. लिहाजा राजद नेता खाली कुर्सियों को अपनी बात सुनाते रहे.