Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 29 Jun 2025 02:15:59 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: राजद विधायक समीर महासेठ ने विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की भद्द पिटवा दी. ऐसी फजीहत कराई कि नेता प्रतिपक्ष ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. महासेठ चले थे वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने, पर पटना में ऐसे औंधे मुंह गिरे, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी. राज्य भर से वैश्य समाज के लोगों का जुटान कराया, फिर भी एक हॉल तक नहीं भर पाये. तेजस्वी यादव समय से कार्यक्रम में पहुंचे, पर जैसे ही उन्हें जानकारी लगी कि हॉल खाली है, लिहाजा भरने के इंतजार में करीब 40 मिनट पर वीआईपी रूम में बैठे रहे. तब भी सभागार नहीं भरा, मजबूरन उन्हें मंच पर आना पड़ा.
समीर महासेठ ने कराई फजीहत
राजद विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ की तरफ से आज राजधानी के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया . सम्मेलन में राजद से जुड़े वैश्य समाज के सभी विधायक-विधान पार्षद व अन्य नेता मौजूद रहे. चीफ गेस्ट के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. लेकिन जिसके लिए कार्यक्रम था, वे ही नहीं आये. यानि वैश्य समाज से जुड़े लोग-प्रतिनिधि बापू सभागार में नहीं पहुंचे, या फिर समीर महासेठ के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली. लिहाजा हॉल की चालीस फीसदी कुर्सियां खाली रह गई.
40 मिनट तक इंतजार करते रहे तेजस्वी
कुर्सी खाली रहने की भनक तेजस्वी यादव को पहले ही लग गई थी, लिहाजा बापू सभागार पहुंचने के बाद भी वे मंच पर नहीं पहुंचे. भीड़ जुटने का इंतजार करते रहे, करीब 40 मिनट तक वे बैठे रहे, लेकिन लोग नहीं पहुंचे. चूंकि देर हो रही थी, लिहाजा हॉल में मौजूद मुट्ठी भर लोग भी धीरे-धीरे खिसकने लगे. मजबूर होकर आयोजकों ने तेजस्वी यादव को मंच पर बुलाया. तेजस्वी के मंच पर आने के बाद भी हॉल की कुर्सियां खाली रही. हॉल के उपरी हिस्से की बात तो छोड़ दीजिए, ऊपर में एक भी लोग नहीं थे. नीचे की कुर्सियां भी खाली रह गईं. आगे की कतार को छोड़ दें, तो पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई।
बता दें, बापू सभागार की कुल क्षमता ही पांच हजार की है. लेकिन समीर महासेठ जो वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने की कोशिश में लगे थे, वे पांच हजार क्षमता वाले हॉल को आधा भरने में भी विफल रहे. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजद के वैश्य सम्मेलन में कितने लोग पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने वैश्य वोटरों पर डोरा डालने को लेकर यह कार्यक्रम कराया था. राजद विधायक समीर महासेठ इस कार्यक्रम के अगुआ बने थे. लेकिन यहां तो खेल हो गया. लोग ही नहीं पहुंचे. लिहाजा राजद नेता खाली कुर्सियों को अपनी बात सुनाते रहे.