होली में पुलिस के अलावा इमरजेंसी मेडिकल सेवा रहेगी हाई अलर्ट, इन नंबरों पर करें डॉयल

होली में पुलिस के अलावा इमरजेंसी मेडिकल सेवा रहेगी हाई अलर्ट,  इन नंबरों पर करें डॉयल

PATNA : पूरे उत्तर भारत में आज होली का पूर्व काफी धूम - धाम से मनाया जा रहा है। लोगों एक - दुसरे को रंग अबीर भीगा रहे हैं। इस बीच इस होली के पर्व को देखते हुए राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में पुलिस बलों की चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि, राजधानी को काफी हाई अलर्ट पर रखा गया है।


एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि,होली को देखते हुए राजधानी पटना में स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स और सेंट्रल रैफ की टीम भी लगाई गई है। इसके साथ ही संवदेनशील इलाकों में सेंट्रल रैफ की टीम गश्त करेगी।


इसके साथ ही साथ सभी अनुमंडलों में क्यूआरटी के जवानों ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा 11 क्यूआरटी के जवान शहर में अलग से तैनात रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को हुड़दंग करते पकड़ा गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं सोशल साइट पर भी पुलिस की नजर रहेगी। किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।


एसएसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश दिये गये हैं कि वे पिछले पांच सालों में विधि व्यवस्था खराब करने और भीड़ को उकसाने जैसे मामलों में चार्जशीटेड रहे लोगों पर नजर रखें।

इन नंबरों पर करें कॉल

इधर, इस बार होली को देखते हुए कोई घटना या दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। उसके मुताबिक पीएमसीएच कंट्रोल रूम 6122300080, जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, सिविल सर्जन 9470003600, पीएमसीएच अधीक्षक 9470003549, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक 9470003587, गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी 9470003584, राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक 9470003586, राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक 9470003595, आईजीआईएमएस 0612-2287225, 2287152, आईजीआईसी 0612-2300845, 2371470।