PATNA: होली को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. इस बैठक के दौरान के मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
कोरोना को लेकर भी की बात
जिले के आलाधिकारियों के साथ हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिया कि कोरोना पर नकेल कसने को लेकर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों पर चौकीदारों और क्षेत्रीय कर्मियों से नजर रखी जाये. गांव-मोहल्लों में चौकीदार और क्षेत्रीय कर्मियों से राज्य सरकार रख रही है.
मुख्य सचिव ने बच्चों को जिले के डीएम से कराई बात
दीपक कुमार ने कहा कि वीसी के दौरान के सचिवालय घुमने आए स्कूल के बच्चों को बुलाया गया. इस दौरान बच्चों को अपने डीएम से बात कराया गया. अपने डीएम से बात करने के बाद बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान सभी डीएम भी बोला गया है कि इस तरह के कार्यक्रम चलाए. जिससे बच्चे प्रशासनिक सिस्टम के बारे में जान सके.