होली की हुड़दंग के बीच बवाल : DJ पर गाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, इलाके में तनाव

होली की हुड़दंग के बीच बवाल : DJ पर गाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, इलाके में तनाव

BETTIAH : बिहार के बेतिया में होली की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया है।फिलहाल पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की हैं। जहां होली खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।।घटना की सूचना पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची। फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।


बताया जा रहा है कि, होली के दिन युवाओं की टोली मस्जिद की तरफ से डीजे बजाते हुए जा रहे थे। इसी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व आपस में भिड़ गए। जिसके बाद झड़प शुरू हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है इस झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसकी मौत मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक आने से हुई है।


वहीं , पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है। पुलिस अभी भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है। इधर, इस घटना को लेकर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल गांव की स्थिति काबू में है पुलिस की टीम अभी भी इलाके में कैंप कर रही है।