होली के पहले JDU का पोस्टर अटैक, RJD के एजेंडे में विशेष कैदी के दर्जे को सबसे ऊपर बताया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 07:17:55 AM IST

होली के पहले JDU का पोस्टर अटैक, RJD के एजेंडे में विशेष कैदी के दर्जे को सबसे ऊपर बताया

- फ़ोटो

PATNA : होली के पहले जेडीयू ने आरजेडी के ऊपर पोस्टर अटैक करते हुए जबरदस्त तंज कसा है। जेडीयू की तरफ से लगाए गए नए पोस्टर में बिहार की जनता को राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए दिखाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव के लिए विशेष कैदी का दर्जा दिए जाने की बात दिखाई गई है। 


लालू के साथ शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को जेल के अंदर पोस्टर में दिखाते हुए ऊपर स्लोगन में लिखा है 'परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा'. दरअसल जेडीयू का नया पोस्टर आरजेडी के उस पोस्टर पर पलटवार है, जिसमें बिहार को विशेष दर्जे के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे गुहार लगाने की बात दिखाई गई थी। 

आरजेडी ने दो दिन पहले जो पोस्टर जारी किया था उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के सामने हाथ जोड़े दिखाएं गया था। इस पोस्टर में बिहार के एनडीए नेताओं को यह कहते दिखाया गया था कि अब राज्य को विशेष दर्जे के लिए ट्रंप से ही गुहार लगानी चाहिए।