DESK: इस होली मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले साल दिसंबर में 4. 2 मिलियन नए यूजर्स को अपने नेटवर्क में ऐड किया था। इस साल भी कंपनी के नेटवर्क में जियो से भी ज्यादा यूजर्स ऐड हुए थे. जिसके बाद BSNL से एयरटेल और वोडाफोन इस दौर में काफी पीछे रह गए.
बता दें , अपने देश भारत में 10 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा। इस बीच BSNL अपने ग्राहकों को होली का तोहफा देने के लिए भी तैयार है. बता दें कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है जिसमें ग्राहकों को ज्यादा डेटा दिया जाएगा. जी है BSNL ने एक नए 551 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है.
BSNL अपने 551 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए रोज 5GB डेली डेटा देगा। यानी कंपनी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 450GB 2G/3G डेटा देगी. इस कदम को कंपनी का अच्छा कदम माना जा सकता है, क्योंकि दूसरी कंपनियां इतना डेटा नहीं देती हैं. इस प्लान के जरिए ग्राहकों को प्रति GB महज 1.24 रुपये का भुगतान करना होगा.