Bihar News: बिहार में जातीय जनगणना को फेक बताने पर राहुल गांधी पर भड़की JDU, ललन सिंह ने कांग्रेस नेता को बताया फर्जीवाड़े का सरदार Bihar Crime News: चोरों ने BDO को भी नहीं छोड़ा, 3 बंद घरों को बनाया निशाना, पटना में चोरी की घटना से हड़कंप Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने के बाद राजनाथ सिंह ने लिया CM योगी का नाम, जानिए क्या कहा? Mahakumbh 2025: महाकुंभ से यूपी की GDP में वृद्धि का अनुमान, मांग-उत्पादन भी बढ़ने की संभावना Bihar Politics: ‘बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे’ NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल का दावा Rahul Gandhi In Patna: राहुल के दौरे में पप्पू यादव बेगाना: नजरों में आने के लिए क्या-क्या न जतन किया, लेकिन कहीं कोई भाव नहीं मिला Delhi Chunav: बीजेपी के गुंडों ने अरविन्द केजरीवाल पर किया हमला, आप का सनसनीखेज आरोप मुजफ्फरपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन के दौरान आधी से ज्यादा कुर्सियां रही खाली मुझे फंसाया जा रहा, रेप-हत्या मामले में एक IPS शामिल; RG कर केस के दोषी का सनसनीखेज दावा विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई
04-Dec-2024 12:21 PM
DESK : चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हो गया है। बुधवार को हुई कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसके बाद कल गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। खास बात है कि साल 2019 की एक वीडियो क्लिप 2024 चुनाव के दौरान वायरल हुई थी, जिसमें फडणवीस कह रहे थे कि वह ‘समंदर हैं’ और ‘लौटकर वापस आएंगे।’ इसके बाद अब उनकी बातों पर मुहर लग गई है।
दरअसल, चंद्रकांत पाटिल ने सबसे पहले फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे समेत अन्य विधायकों ने नाम को आगे बढ़ाया। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए विजय रूपाणी ने पहले ही फडणवीस के नाम के संकेत दे दिए थे। रूपाणी ने सोमवार को कहा था, 'मुझे लगता है कि महाराष्ट्र को इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि (निवर्तमान मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार (शीर्ष पद के लिए) का समर्थन करेंगे।' रूपाणी के साथ भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी जिम्मेदारी सौंपी थी।
मालूम हो कि, मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी चर्चाओं के बीच फडणवीस मंगलवार शाम शिंदे से मिलने उनके आवास वर्षा पहुंचे थे। खबरें हैं कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली। इससे पहले शिवसेना प्रमुख को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने के चलते ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार को भी गांव चले गए थे और तबियत खराब होने की बात कही थी। हालांकि, शिंदे लंबे समय से कह रहे थे कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से लिए जाने वाले फैसले का समर्थन करेंगे। उन्होंने महायुति के दलों में मतभेद होने की बात से भी इनकार कर दिया थआ। उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को भी डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाएं थीं, लेकिन उन्होंने खुद ही इससे इनकार कर दिया था।
आपको बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहली बार 2014 में देवेंद्र मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने पांच साल अपना कार्यकाल पूरा किया था। हालांकि 2019 में वे महज 80 घंटे ही सीएम की कुर्सी पर रहे। हालांकि बाद में फडणवीस एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका भी निभा चुके हैं।
इधर, 29 महीने बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवसेना के एकनाथ शिंदे से खिसकर बीजेपी के पास चली गई है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और शिंदे सरकार में नंबर-2 की भूमिका निभाएंगे। इसकी वजह सीटों की संख्या बताई जा रही है, लेकिन 2022 में जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी, तब भी उनके विधायकों की संख्या बीजेपी विधायकों से कम ही थी, लेकिन उस वक्त उन्हें सीएम की कुर्सी मिली थी।