हिमाचल प्रदेश हुआ लॉकडाउन, देश में अबतक कुल 428 इंफेक्टेड

हिमाचल प्रदेश हुआ लॉकडाउन, देश में अबतक कुल 428 इंफेक्टेड

 DELHI : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के एक अन्य राज्य को लॉकडाउन कर दिया है. बिहार के बाद हिमाचल प्रदेश ने भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. देश में कोरोना वायरस से इनफेक्टेड मरीजों की तादाद 428 पहुंच गई है जिनमें से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक खुद को लॉकडाउन किया है. इसके पहले दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब,, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य खुद को लोन डाउन कर चुके हैं.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण हिमाचल खतरे में है, लिहाजा हमने लॉकडाउन करने का फैसला किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से लॉकडाउन का आदेश अगली सूचना तक जारी रहेगा.