PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाईकोर्ट स्थित मजार पर चादरपोशी की. उर्स मेले के अवसर पर मजार पहुंचे मुख्यमंत्री ने मजार पर चादर चढ़कर अमन और चैन की दुआ मांगी.
सीएम नीतीश ने बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी. उन्होंने पटना हाईकोर्ट स्थित हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर चादरपोशी की. सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में लोगों के बीच मेल-जोल, आपसी भाईचारा और सद्भाव के रिश्ते को मजबूत करने के लिए दुआ मांगी.
इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ जेडीयू सांसद ललन सिंह भी मौजूद थे. इन दोनों के अलावा इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह और डर युनूस हकीम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.