PATNA : बिहार पुलिस फर्जी लाइसेंस को लेकर सख्त है. लाइसेंसधारियों पर कार्रवाई के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने थाने को कड़े निर्देश दिया है. जिसके बाद फर्जी लाइसेंस के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बिहार पुलिस राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी बिहार में करीब 13 लाख लोगों के पास हथियार हैं. जिसके सत्यापन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अब थाना जाकर लाइसेंसधारियों को लाइसेंस का सत्यापन कराना होगा. सत्यापन की पूरी कार्यवाई पूर्वोत्तर राज्यों से जारी लाइसेंस को ध्यान में रखकर की जा रही है.
लाइसेंस सत्यापन के लिए सभी थाने में लाइसेंस वेरीफिकेशन रजिस्टर बनाये जायेंगे. सभी थानों में तीन सूची बनायी जायेगी. पहली लिस्ट में पूर्वोत्तर राज्यों से जारी किए आर्म्स लाइसेंस के सत्यापन के लिए सभी डीएम से नेशनल डाटा बेस आफ आर्म्स लाइसेंस में लाइसेंसधारियों की लिस्ट ली जायेगी.
दूसरी लिस्ट में वे हथियार होंगे जो एनडीएएल में दर्ज नहीं हैं पर उनका थाने में रिकॉर्ड है. तीसरी लिस्ट में ऐसे शस्त्र लाइसेंस ही होगी, जिनका रिकॉर्ड दोनों जगह नहीं है. सभी थाना अपने-अपने इलाके के शस्त्र लाइसेंसधारियों को बुलायेंगे और उनका स्थायी-अस्थायी पता से लेकर मोबाइल नंबर तक का वेरीफिकेशन होगा.