हेमंत सोरेन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिया सैंपल, मंत्री के संपर्क में आने के बाद से हैं क्वॉरेंटाइन

हेमंत सोरेन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिया सैंपल, मंत्री के संपर्क में आने के बाद से हैं क्वॉरेंटाइन

RANCHI: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. इस दौरान पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपना सैंपल दिया है. हेमंत ने कहा कि सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहने के साथ-साथ मैंने परिवार के सदस्यों और कार्यालय और आवास से जुड़े सभी कर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया. सभी झारखंडवासियों से मेरी अपील है कि सुरक्षित रहें. अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे. 



होम क्वॉरेंटाइन हैं हेमंत

हेमंत सोरेन 8 जुलाई से खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. यही नहीं सीएम आवास में जाने वाले बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. उनके वापस पर सिर्फ स्टाफ ही जरूरी कामों से जा रहे हैं. 


मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आए थे संपर्क में

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर 7 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मिथिलेश के ही संपर्क में हेमंत सोरेन आए थे. 4 जुलाई को मिथिलेश ने नए घर का गृह प्रवेश का पार्टी दिया था. उसमें हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से रिम्स में भर्ती हैं. मिथिलेश की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है. वही, जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी कोरोना संक्रमित है. महतो धनबाद के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं.