RANCHI : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसी को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना को लेकर अलगे कुछ सप्ताह सतर्कता बरते और जब तक बहुत जरुरी न हो घर से बाहर नहीं निकलें.
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार अलर्ट पर है. लोगों को पैनिक होने की जरुरत नहीं है. सरकार मजदूर वर्ग से लेकर सभी की ध्यान रख रही है. उनके बेहतर के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. किसी को भी भगदड़ मचाने की जरुरत नहीं है. कुछ दिनों तक कम से कम पूजा समझ के ये मानिए की हमे नियमों का पालन करते हुए घर में ही रहना है.
कोरोना का एक ही उपचार है कि लोग कम से कम एक दूसरे के संपर्क में आएं. ज्यादा पैनिक होने की जरुरत नहीं है. खाद्य के साथ ही सभी इंमरजेंसी सुविधाएं मिलते रहेगी.