हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों ने ली शपथ

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों ने ली शपथ

RANCHI:  हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ. इसमें कांग्रेस के 2 और जेएमएम के 5 विधायकों ने  मंत्री पद की शपथ ली. 

इन विधायकों ने ली शपथ

जेएमएम के चंपई सोरेन, हाजी हुसैन, जगन्नाथ महतो, जोबा मांझी, और मिथिलेश ठाकुर ने शपथ ली, वही, कांग्रेस कोटे से विधायक बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने मंत्री पद की शपथ ली.  जेएमएम के शपथ लेने वाले कई विधायक ऐसे हैं जो हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के साथ भी काम कर चुके हैं. 

इस पार्टी के इतने मंत्री

जेएमएम के हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम हैं इस पार्टी के 5 विधायक मंत्री बने हैं. कांग्रेस कोटे से 4 विधायक मंत्री बने हैं. राजद के इकलौते विधायक भी झारखंड सरकार में मंत्री बने हैं. झारखंड में 10 मंत्री अबतक शपथ ले चुके हैं. 


3 मंत्री हेमंत के साथ ले चुके हैं पहले ही शपथ

29 दिसंबर को हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम पद के लिए शपथ लिए थे. इस दिन ही कांग्रेस के 2 विधायक और राजद के एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में अधिकतम 12 मंत्री रह सकते हैं. लेकिन सात विधायकों के शपथ लेने के बाद कुछ पद खाली रहेगा. अब देखना होगा यह किसके खाते में जाता है.