हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा शाम 4 बजे, ये JMM और कांग्रेस के विधायक बनेंगे मंत्री

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा शाम 4 बजे, ये JMM और कांग्रेस के विधायक बनेंगे मंत्री

RANCHI:  हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम चार बजे होगा. इसमें कई विधायकों का नाम तय हो गया हैं. ये विधायक राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने वाले विधायकों का नाम राज्यपाल के पास पहुंच गया है. 

5 जेएमएम और 2 कांग्रेस के विधायक बनेंगे मंत्री

राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें जेएमएम के 5 और कांग्रेस के 2 विधायक शामिल हैं. जेएमएम से हाजी हुसैन अंसारी, चंपई सोरेन, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी और मिथलेश ठाकुर का नाम तय है. कांग्रेस की ओर से विधायक बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

3 मंत्री हेमंत के साथ ले चुके हैं पहले ही शपथ

29 दिसंबर को हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम पद के लिए शपथ लिए थे. इस दिन ही कांग्रेस के 2 विधायक और राजद के एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में अधिकतम 12 मंत्री रह सकते हैं. लेकिन सात विधायकों के शपथ लेने के बाद एक पद खाली रहेगा. अब देखना होगा यह किसके खाते में जाता है.