अब 28 जनवरी को होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से मांगा समय

अब 28 जनवरी को होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से मांगा समय

RANCHI: एक बार फिर झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. अब बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इसको लेकर हेमंत सोरेन ने आज राज्यपाल से समय मांगा है. 

इससे पहले 24 को होने वाला था  विस्तार

इससे पहले हेमंत सोरेन 24 जनवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले थे. इसको लेकर राज्यपाल से समय भी मांग लिया था. लेकिन अचानक तैयारी के बाद भी कार्यक्रम रद्द हो गया. इसको लेकर हेमंत ने बताया था कि चाईबासा में 7 लोगों की हत्या के कारण माहौल गमगीन है. जिसके कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जाएगा.

अभी तक सिर्फ 3 मंत्री

हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी. इस दौरान कांग्रेस कोटे से 2 मंत्री और राजद कोटे से एक मंत्री ने शपथ लिए थे. जिसके बाद कई बार चर्चा हुई कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. लेकिन अबतक नहीं हुआ है. बीजेपी भी अब सरकार को इसको लेकर घेर रही है. देर होने का कारण यह भी बताया जा रहा था कि कांग्रेस मंत्री पद की संख्या अधिक मांग रही है. जिसके कारण यह मामला अबतक लटका हुआ है. कांग्रेस जेवीएम के बागी बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को जल्द ही पार्टी में शामिल कराने वाली हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है. दोनों ने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में पार्टी के विलय करने के फैसले का विरोध किया था. जिसके बाद बंधु को जेवीएम ने सस्पेंड कर दिया हैं. वही, प्रदीप को कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोनों राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं.