DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच पर नजर आए। दरअसल छत्तीसगढ़ के आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021 के मौके पर हेमंत सोरेन रायपुर पहुंचे। झारखंड के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ना केवल मंच साझा किया बल्कि छत्तीसगढ़ में उनकी तरफ से किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना भी की। हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि उनकी प्राथमिकता आदिवासियों का विकास है साथ ही साथ नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार एकजुट होकर काम करेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सलवाद के साथ विकास की धारा आगे नहीं बढ़ सकती झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर नक्सलवाद पर रोकथाम के लिए एक काम करेंगे छत्तीसगढ़ में आयुर्वेद किए गए आदिवासी नृत्य महोत्सव कि हेमंत सोरेन ने सराहना की हेमंत सोरेन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी सभ्यता और संस्कृति ना केवल बची रहती है बल्कि देश दुनिया के सामने इसे विस्तार भी मिलता है।
इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वह एक आदिवासी समाज से आते हैं लेकिन इसके बावजूद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं वह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे समाज के लोगों को इससे खुशी मिलती है। सोरेन ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला। मैं अगर मुख्यमंत्री नहीं रहता तो इस कार्यक्रम में जरूर शिरकत करता। आपको बता दें कि साल 2019 में आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत की गई थी। छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाला यह अपने आप में एक अनूठा आयोजन है।