Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच
1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Dec 2019 02:35:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: क्या झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनवाने में ईसाई मिशनरियों की बड़ी भूमिका रही. सत्ता परिवर्तन के बाद झारखंड में ईसाई धर्म के सबसे प्रमुख धर्म गुरू आर्च बिशप के बयान से यही संकेत मिल रहा है. आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने आज कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने से झारखंड में ईसाई धर्म के लोगों को क्रिसमस गिफ्ट मिल गया है. अब चर्च के काम में कोई बाधा नहीं आयेगी.
ईसाई धर्म गुरू का विवादास्पद बयान
अमूमन ईसाई धर्म गुरू मीडिया के सामने आने से परहेज करते हैं. लेकिन झारखंड के आर्च बिशप अपनी खुशी को संभाल नहीं पाये. आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने मीडिया से बात करते हुए कहा “ झारखंड में सत्ता परिवर्तन से हमें क्रिसमस गिफ्ट मिल गया है. भाजपा सरकार के समय हम तनाव में रहते थे. अब हमें लग रहा है कि हमलोग खुश रहेंगे. पहले हमारे काम में बाधा आ रही थी. अब हमें अपना काम करने में सुविधा होगी.”
आर्च बिशप के बयान पर भाजपा भड़की
आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो झारखंड में ईसाई धर्म के सबसे बडे धर्म गुरू हैं. उनके बयान पर भाजपा ने कडी आपत्ति जतायी है. पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि किसी धर्म के प्रमुख का सियासी बयान बेहद आपत्तिजनक है. इससे ये भी साफ हो गया है कि झारखंड में बनने जा रही नयी सरकार किनके इशारों पर चलेगी.
झारखंड में शुरू से विवादों में रही हैं ईसाई मिशनरियां
झारखंड में ईसाई मिशनरियां शुरू से विवादों में रही हैं. राज्य के एक दर्जन जिलों में ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने की खबरें लगातार आती रही हैं. सरकारी आंकडे भी इसकी पुष्टि करते हैं. सरकारी आंकडों के मुताबिक झारखंड में दस सालों में ईसाई धर्म मानने वालों की तादाद 30 प्रतिशत बढ़ गयी.
भाजपा सरकार से चर्च को थी भारी नाराजगी
झारखंड में धर्मांतरण को रोकने के लिए भाजपा सरकार ने 2017 में धर्म स्वतंत्रता विधेयक पारित किया था. इसके बाद धर्मांतरण कराना लगभग असंभव हो गया था. इस विधेयक के मुताबिक धर्म परिवर्तन करने के लिए जिले के उपायुक्त से मंजूरी लेना जरुरी कर दिया गया है. उपायुक्त जांड पड़ताल के बाद इसकी मंजूरी दे रहे थे. लिहाजा प्रलोभन या दूसरे गलत तरीके से धर्मांतरण की कवायद पर रोक लग गयी थी. पिछली सरकार के फैसले का चर्च ने खुल कर विरोध किया था.
झारखंड के आधा दर्जन जिलों में चर्च का प्रभाव
झारखंड के आधा दर्जन जिलों में चर्च का गहरा असर है. चर्च का फरमान सियासी पार्टियों को फायदा या नुकसान पहुंचाती रही हैं. हालांकि चर्च से जुडे लोग किसी भी सियासी गतिविधि में शामिल होने की बात से पूरी तरह इंकार करते रहे हैं.