हेमंत सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, BJP का सदन से वाक आउट

हेमंत सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, BJP का सदन से वाक आउट

RANCHI : झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. विश्वास मत पेश करने के लिए हेमंत सरकार की तरफ से आज विधानसभा की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने सदन में विश्वासमत पेश किया. इसके बाद विधानसभा में हेमंत सोरेन बीजेपी के ऊपर जमकर बरसे. आखिरकार जब विश्वास मत पर मत विभाजन की बारी आई तो बीजेपी ने सदन से वाकआउट कर दिया.



विधानसभा में विश्वास मत के पक्ष में कुल 48 वोट पड़े, जबकि बीजेपी ने सदन से वाक आउट किया. इस वजह से विश्वास मत के खिलाफ कोई भी मत नहीं पड़ा. विधानसभा में हेमंत सोरेन के विश्वास मत हासिल करने के बाद झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन में उत्साह की लहर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों का आभार जताया है. हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शिबू सोरेन के बेटे हैं. शिबू सोरेन ने झारखंड के आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी और किसी भी कीमत पर वह बीजेपी के सामने नहीं झुकेंगे.



उधर, हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद बीजेपी भी लगातार निशाना साध रही है. बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकार ने विश्वासमत खुद अपनी मर्जी से पेश किया. विपक्ष ने कभी इसकी मांग नहीं की थी. सीएम ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. यह बात सबको मालूम है चुनाव आयोग ने उनके भूमिका पर अपनी रिपोर्ट दे रखी है. हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह सारा उपक्रम कर रहे हैं.