जेल से म्यांमार का कैदी फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस

जेल से म्यांमार का कैदी फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस

HAZARIBAGH: जेल में बंद म्यांमार का कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद जेल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. कैदी को खोजने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह घटना हजारीबाग जेपी जेल की है. 

पुलिस छापेमारी में जुटी

विदेशी कैदी के फरार होने के बाद उसको फिर से गिरफ्तार करने के लिए शहर में छापेमारी हो रही है, लेकिन अब तक उसके बारे में कोई सूचना पुलिस को नहीं मिल पायी है. खुद एसपी जेल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. 

6 माह पहले आया था दुमका जेल से

कैदी का नाम मो अब्दुल्ला है. उसको 6 माह पहले दुमका जेल से हजारीबाग जेल भेज गया था. कैदी मो. अब्दुल्ला पर भारत में वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है. अब्दुल्ला को ट्रेन में सफर करने के दौरान आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. 26 जनवरी 2020 को उसकी सजा पूरी हो गई है, लेकिन दूतावास से कोई आदेश नहीं आने के कारण उससे जेल में ही रखा गया था. जेल के गेस्ट हाउस में 6 विदेशी कैदियों के साथ उससे रखा गया था, लेकिन आज वह बाथरूम का दरवाजा तोड़ फरार हो गया है.