कटिहार SP के साथ IG ने की बैठक, हत्या की वारदातों में आई कमी की वजह शिवदीप लांडे ने यह बताया

कटिहार SP के साथ IG ने की बैठक, हत्या की वारदातों में आई कमी की वजह शिवदीप लांडे ने यह बताया

 KATIHAR: पूर्णिया आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद शिवदीप लांडे आज कटिहार पहुंचे। जहां जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान आईजी शिवदीप लांडे ने कटिहर एसपी जितेंद्र कुमार के साथ अपराध पर लगाम कसने के लिए बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद वो मीडिया से रू-ब-रू हुए। शिवदीप लांडे ने इस दौरान कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार की तारीफ की कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वो अच्छा काम कर रहे हैं। 


उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में हत्या की वारदात घटी है। वही अन्य अपराधों में भी कमी आई है। हत्या की घटना कम होने की वजह भी लांडे ने बताया। कहा कि जमीन विवाद के कारण हत्याएं ज्यादा होती है। 2020 में 90 हत्याएं हुई थी। उसके बाद 85 प्लस आंकड़ा सामने आई थी। 


शिवदीप लांडे ने कहा कि हत्या की संख्या 60 पर आकर सिमटी है। हत्या के 30 केस इस बार कम हुए। जिसका कारण यह है कि अब थानों में जमीन विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई प्रॉपर तरीके से हो रही है। जिस वजह से जमीन विवाद मामले में हत्या की वारदात में कई आई है। वही उन्होंने कहा की बीते वर्ष जब वो कटिहार के एसपी के रूप में अतिरिक्त प्रभार में थे तब मनिहारी में अवैध तरीके से गिट्टी की ढुलाई होती थी। 


जिस वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था लेकिन अब उसकी भी बंदोबस्ती कर दी गई है और इससे भ्रष्टाचार और अपराध में कमी आई है। साथ ही उन्होंने नॉन बैंकिंग और प्राइवेट बैंकों के द्वारा लोगों का आर्थिक शोषण किये जाने से रोकने की दिशा में कदम उठाने पर भी बल दिया गया है। सीमांचल में बढ़ रहे स्मैक के नशे को रोकने के लिए उन्होंने मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही। कटिहार में निरीक्षण के दौरान वो एसपी जितेंद्र कुमार के कार्यों से संतुष्ट दिखे।