RANCHI: हटिया रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है. जिस यात्री के पास से यह कैश बरामद हुआ है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
आयकर विभाग जांच में जुटी
एक साथ इतना कैश देखकर जवान भी चौंक गए और तुरंत आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. आयकर विभाग के अधिकारी इसके बारे में जांच कर रहे हैं. बरामद पैसे को गिरने में अधिकारियों को घंटे लग गए.
बताया जा रहा है कि संदिग्ध यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस में सवार था. इस दौरान ही चेकिंग के दौरान जीआरपी ने जब बैग चेक किया तो कैश रखा हुआ था. पूछताछ में बताया है कि वह उड़ीसा से कैश लेकर रांची आ रहा था. यह पैसा कारोबार का है. लेकिन पुलिस को भरोसा नहीं है. क्योंकि कारोबार करने वाला कोई भी इतना एक साथ कैश लेकर नहीं चल सकता है. जरूर कोई गलत काम का पैसा होगा. फिलहाल जांच जारी है.