साली के बन रहे मकान का काम रुकवाने पिस्टल लेकर पहुंच गया जीजा, ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

साली के बन रहे मकान का काम रुकवाने पिस्टल लेकर पहुंच गया जीजा, ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

MOTIHARI: सुगौली में भूमि विवाद में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। मामला उत्तरी मंसिगा के बक्सा टोला हाता की है। जहां एक बहनोई ने अपने साथियों के साथ हथियार के साथ अपनी साली के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा और काम को रोकने की कोशिश की। 


तभी ग्रामीणों ने मिलकर नगर पंचायत के बंगरा निवासी भोला मियां पकड़ लिया साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त बात कि जानकारी बक्सा टोला हाता निवासी सविला खातुन ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि मेरी दो बेटियां गुलशन खातुन और रौशन खातुन है। गुलशन खातुन मेरा देखभाल करती आ रही है। जिसके कारण मैंने अपना दस धुर जमीन गुलशन खातुन को 2023 में ही रजिस्ट्री कर दिया था। जिस पर मेरी बेटी घर बना रही थी। 


इसी क्रम में मेरी दूसरी बेटी का शौहर बंगरा निवासी भोला साह अपने सहयोगी जमीर हसन उर्फ भुट्टा हथियार के साथ व करीब सात आठ अन्य लोग जिसमें पांच लोग मेरे ही पटेदारी के लाठी भाला के साथ व अन्य बाहर के थे जिनको नहीं पहचानती। निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। साथ ही हथियार दिखाकर गाली-गलौज करते हुए काम बंद करने की धमकी देने लगे। शोर शराबा सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब सभी हां से भागने लगे। 


तभी भोला मियां और जमीर मियां भुट्टा ने अपने हथियार को फेंक दिया। जमीर मियां भुट्टा का हथियार पानी में चला गया। जबकि भोला मियां का हथियार जमीन पर ही रह गया। ग्रामीणों ने भोला मियां को पकड़ लिया और हथियार भी बरामद कर लिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भोला मियां को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।