RJD नेता के भाई के रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की मौत

RJD नेता के भाई के रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की मौत

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर मोतिहारी से है, जहां हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई है. आरजेडी नेता के भाई के रिसेप्शन पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना रघुनाथपुर ओपी के मजुराहा गांव की है.


दरअसल आरजेडी नेता मुन्नी लाल यादव  के भाई की रिसेप्शन पार्टी थी. पार्टी में हर्ष फायरिंग में दौरान एक बच्चे को गोली लग गयी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक मुन्ना कुमार मजुराहा निवासी प्रमोद राय का बेटा बताया जा रहा हैं, जो आरजेडी नेता मुन्नीलाल के रिश्ते में भतीजा लगता था. वहीं रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लगने के भगदड़ मच गयी. चंद पलों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. 


जानकारी के मुताबिक, रिसेप्शन पार्टी में भोजपुरी गायक सवरिया का स्टेज पर प्रोग्राम चल रहा था. गाने पर पार्टी में मौजूद सभी लोग झूम रहे थे. इस बीच एक युवक अवैध पिस्टल से फायरिंग करने लगा. पिस्टल में गोली फंस गयी. वह पिस्टल को नीचे कर फंसी गोली को निकालने की कोशिश कर रहा था कि अचानक गोली चल गई. जिससे बगल में खड़े बच्चे को गोली लग गई और वो लहुलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. वहीं बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.