हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस से मिलाया हाथ

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस से मिलाया हाथ

DESK: हरियाणा की सैनी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। बीजेपी की सरकार से समर्थन लेने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से अलग होने के बाद अब हरियाणा की सरकार अल्पमत में आ गई है। 


लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा की सरकार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बड़ा झटका दिया है। तीनों निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को यह घोषणा कर दी कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से वो अपना समर्थन वापस ले लिया है। सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर ये तीनों निर्दलीय विधायक हैं। इन्होंने एक सूर में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया है।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान की उपस्थिति में तीनों निर्दलीय विधायकों ने रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा की है। कहा है कि हम सैनी सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं और अपना समर्थन कांग्रेस को दे रहे हैं। लंबित किसानों से जुड़े मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्होंने यह फैसला लिया है। 


निर्दलीय विधायकों का यह भी कहना था कि पिछले 5 साल से उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया लेकिन आज भी बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम सीमा पर है। वही हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार पर तीनों निर्दलीय विधायकों को भरोसा नहीं है इसलिए इन लोगों ने कांग्रेस को समर्थन देने का मन बना लिया है। हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से अलग होने के बाद अब हरियाणा की सरकार अल्पमत में आ गई है।