हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Sep 2021 05:18:01 PM IST

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट

- फ़ोटो

DESK: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत अचानक खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल विज की जांच चल रही है। मेडिकल चेकअप के बाद ही कुछ बता सकेंगे। 


इससे पहले अगस्त में अनिल विज को ऑक्सीजन लेवल गिरने के चलते चंडीगढ़ PGI में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्‍होंने अस्‍पताल में भर्ती रहने के दौरान ही काम किया था। तब अनिल विज ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी बीमारी के चलते कोई काम रूके। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ‘काम करना मेरा जुनून है और मैं नहीं चाहता कि मेरी बीमारी की वजह से कोई काम रूके।’