सचिवालय में फिर गिरा फॉल्स सीलिंग, हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

सचिवालय में फिर गिरा फॉल्स सीलिंग, हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी

PATNA : पटना सचिवालय में फॉल्स सीलिंग का गिरना जारी है। पुराना सचिवालय स्थित मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चेंबर का सीलिंग गिरा है। सीलिंग गिरने के बाद विभाग में काम कर रहे कर्मचारी सकते में है।

छत और फॉल सीलिंग गिरने के कारण सचिवालय में काम करने वाले कर्मी खौफ में हैं। डर का आलम यह है कि अब विभाग में काम करने के दौरान भी कर्मचारी हेलमेट लगाए बैठे हैं। 

मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चेंबर का फॉल सीलिंग गिरने के पहले पुराना सचिवालय के ही दूसरे विभाग में छत का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया था। छत का हिस्सा गिरने से प्रिंटर स्कैनर सहित अन्य उपकरण टूट गए।