‘हमारे देश का नाम भारत है India नहीं’, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

‘हमारे देश का नाम भारत है India नहीं’, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

DESK: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे दिया। मोहन भागवत ने कहा है कि हमारे देश का नाम भारत है इंडिया नहीं है ऐसे में लोग इंडिया के बजाए भारत शब्द का इस्तेमाल करने की आदत डालें। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है और सभी भारतीय हिंदू हैं। मोहन भागवत के इस बयान के बाद एक बार फिर से देश की सियासत गर्म होने की संभावना जताई जा रही है।


दरअसल, शनिवार को मोहन भागवत सकल जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुवाहाटी पहुंचे थे। इसी दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि इस देश का नाम सदियों से भारत है, इंडिया नहीं, इसलिए हमें इसका पुराना नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि 'हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करके भारत शब्द का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा। हमें अपने देश को भारत कहना होगा और दूसरों को भी यही समझाना होगा’। इससे पहले 1 सितंबर को भागवत ने कहा था कि भारत एक 'हिंदू राष्ट्र' है और सभी भारतीय हिंदू हैं और सभी भारतीय हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इसके अलावा अलावा और कुछ भी नहीं।