हमारा बिहार : पानी में फंसे डिप्टी सीएम को SDRF ने किया रेस्क्यू, 3 दिनों से घर में थे कैद

PATNA : बिहार में आफत की बारिश ने सब कुछ पानी-पानी कर दिया। आसमान से आफत कुछ यूं बरसी की सरकार भी बेपानी हो गई। जी हां, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 3 दिनों तक अपने राजेंद्र नगर स्थित घर में कैद रहे। हर तरफ इतना पानी जमा हो गया कि सुशील मोदी चाहकर भी वहां से नहीं निकल पाए। 

आखिरकार आज जब बारिश थमी तो डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को उनके राजेंद्र नगर स्थित घर से रेस्क्यू किया गया। सुशील मोदी को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम के साथ पटना के डीएम भी उनके घर पहुंचे। 3 दिनों से पानी के बीच फंसे डिप्टी सीएम को उनके परिवार वालों के साथ निकाल कर बाहर लाया गया। 

दरअसल डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पुश्तैनी घर पटना के राजेंद्र नगर इलाके में है। राजेंद्र नगर सबसे ज्यादा जलजमाव वाले इलाकों में शामिल है। डिप्टी सीएम को सरकारी आवास भी आवंटित है लेकिन वह अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर स्थित घर पर ही रहते हैं। राजेंद्र नगर में हालात बिगड़ने के बाद डिप्टी सीएम को रेस्क्यू कर उनके सरकारी आवास पहुंचाया गया है।