सचिवालय में डेंगू का डंक, आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी डेंगू की चपेट में

सचिवालय में डेंगू का डंक, आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी डेंगू की चपेट में

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाकों में डेंगू के प्रकोप का देखने को मिल रहा है। डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। डेंगू के आतंक से सचिवालय भी अछूता नहीं है। 

पटना के मुख्य सचिवालय में डेंगू की वजह से कर्मचारी खौफजदा हैं। मुख्य सचिवालय की सुरक्षा में तैनात तकरीबन आधा दर्जन सुरक्षाकर्मियों को डेंगू हो गया है। यह सभी अपना इलाज करा रहे हैं। यही नहीं शहीद ज्योति स्मारक में ड्यूटी कर रहे दो सुरक्षाकर्मी भी डेंगू के शिकार हो गए हैं। सचिवालय में काम करने वाले सहकर्मियों को डेंगू होता देख बाकी कर्मचारी भी खौफ में हैं।  

डेंगू गडर ऐसा है कि ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई। हैरत की बात यह है कि सचिवालय में एक तरफ जहां डेंगू कहर बरपा रहा है वहीं अब तक सचिवालय भवन और विधानसभा के आसपास फागिंग मशीन नहीं चलाई जा रही।