हाजीपुर में सुबह-सुबह गोदाम में लग गई आग, लाखों का सामान जलकर राख, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर

हाजीपुर में सुबह-सुबह गोदाम में लग गई आग, लाखों का सामान जलकर राख, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर

HAJIPUR : हाजीपुर में सुबह-सुबह FMCG के स्टॉक पॉइंट में भीषण आग लग गई. अचानक से लगी आग से हड़कंप मच गया. घटना हाजीपुर के जढुआ की है. आग किन कारणों से लगी अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये हैं. आग की लपटों से निकल रहा धुआं आसमान तक फैल गया.


आग लगने के बाद गोदाम से निकलने वाले धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ दर्जनों दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में लग गई हैं. लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.


अब तक मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक अली मोहल्ला, मस्जिद चौक निवासी प्रशांत नामक शख्स का गोदाम है. गोदाम में आटा, चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट समेत अन्य किराने का सामान था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.