बिहार: नामांकन करने गए उम्मीदवार को पुलिस ने जमकर पीटा, हंगामा करने का आरोप

बिहार: नामांकन करने गए उम्मीदवार को पुलिस ने जमकर पीटा, हंगामा करने का आरोप

HAJIPUR: नामांकन करने गए उम्मीदवार का जब नामांकन नहीं हुआ तो हंगामा और नारेबाजी करने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी. यह घटना हाजीपुर की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नामांकन के अंतिम दिन राघोपुर से प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार अन्नू कुमार सिंह अपना नामांकन दाखिल करने समाहरणालय गए थे, लेकिन उनका नामांकन नहीं हो पाया. इससे गुस्से में अन्नू ने धरना पर बैठ गए और हंगामा-नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने उम्मीदवार को हटाने का प्रयास किया. लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे. 

जिसके बाद पुलिस ने जबरन उठाकर ले गई. इस दौरान जमकर पिटाई भी कर दी. पिटाई के बारे में पुलिस का कहना है कि उम्मीदवार बेवजह हंगामा कर रहा था. जब हटाने की कोशिश की गई तो वह पुलिस के साथ ही हाथापाई करने लगा. ऐसे में जबरन पुलिस को सख्ती के साथ पेश आना पड़ा. बता दें कि नामांकन के दौरान अब तक कई उम्मीदवार बिहार में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. कई फरार आरोपी भी चुनावी मैदान में है.