बिहार: दिनदहाड़े अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, 5 लाख रुपए भी लूटा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Nov 2020 12:12:50 PM IST

बिहार: दिनदहाड़े अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, 5 लाख रुपए भी लूटा

- फ़ोटो

HAJIPUR: बाइक से जा रहे कारोबारी को अपराधियों ने रास्ते में रोका और लूटपाट करने लगे. इस दौरान कारोबारी ने जब विरोध किया तो उससे अपराधियों ने गोली मार दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज की है.

पैसा लेकर भागे

घायल कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वह पैसा लेकर जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में बाइक सवार अपराधी आए रोका और पैसा छिनने लगे. इस दौरान ही गोली मार दी. जब बैंग नहीं छोड़ा तो दूसरी गोली मार दी और पैसा लेकर भाग गए.


हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

आसपास के लोगों ने कारोबारी को हॉस्पिटल लेकर गए और भर्ती कराया गया. कारोबारी का बेक्ररी का कारोबार है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.