PATNA : सरकार ने हड़ताली शिक्षकों पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. मंगलवार की देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में शिक्षकों की हड़ताल से उपजी स्थिति की समीक्षा को लेकर मैराथन बैठक की गई.
जिसमें अपर मुख्य सचिव ने यह साफ कर दिया है कि लिखित सूचना देकर हड़ताल पर गए और अब तक उसमें शामिल शिक्षकों का वेतन अभी जारी नहीं किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर बाद में निर्णय लिया जायेगा. जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं गए हैं, उनका फरवरी का वेतन रिलीज किया जाएगा.
वहीं हड़ताल में शामिल दो शिक्षकों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि चार शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग को राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि हड़ताल के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर रहे लोगों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाये. वहीं ऐसे हड़ताली शिक्षक जो काम पर लौटना चाहते हैं, उन्हें कार्रवाई से मुक्त कर दिया जायेगा.