हैदराबाद रेपकांड के खिलाफ युवाओं की टोली सड़क पर, कहा- महाभारत-रामायण दोहराने का वक्त आया

हैदराबाद रेपकांड के खिलाफ युवाओं की टोली सड़क पर, कहा- महाभारत-रामायण दोहराने का वक्त आया

NAWADA : हैदराबाद लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या की घटना से लोग आक्रोशित हैं। हैदराबाद से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। छोटे-छोटे शहरों में घटना के खिलाफ लोग सड़क पर हैं।इसी कड़ी में रविवार की शाम नवादा नगर में युवाओं की टोली ने कैंडल मार्च निकाला।

गांधी स्कूल से निकाले गए मार्च में शामिल युवाओं ने शहर का भ्रमण किया। प्रजातंत्र चौक पर मार्च संपन्न हुआ। युवाओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने और कठोर कानून बनाने की मांग की।

प्रदर्शनकारी  नटवर सिंह ने कहा कि हमारे देश में नारियों की पूजा की जाती रही है। नारी के सम्मान में महाभारत और रामायण हुआ है। जिसे अब दोहराने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि जबतक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तबतक देश में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही शूट एंड वारंट प्रणाली बहाल करने की मांग की।

मौके पर अतुल सरकार, ब्रजेश कुमार, चेतन कुमार, समीर कुमार, सीटू कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, रविशंकर, लालजी, उत्पलकांत समेत सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे।