हाफ पैंट पहनकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का BJP विधायक ने किया दौरा, कहा-यह आषाढ़ की झांकी है..सावन भादो अभी बाकी है

हाफ पैंट पहनकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का BJP विधायक ने किया दौरा, कहा-यह आषाढ़ की झांकी है..सावन भादो अभी बाकी है

BETTIAH: बेतिया में गंडक नदी के निचले इलाकों में बसे गांवों का बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने हाफ पैंट पहनकर किया दौरा और बाढ़ पीड़ितों से वहां की स्थिति को जानने की कोशिश की। इस दौरान शायराना अंदाज में कहा कि यह आषाढ़ की झांकी है, सावन भादो दो महीना अभी बाकी है।


योगापट्टी प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं जहाँ प्रशासन की ओर से अबतक राहत वितरण नहीं किया गया है। योगापट्टी प्रखंड के 3 पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांवों मे पानी फैला हुआ है। गंडक नदी के उफान से योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर, मादारपुर,डीही ढ़बेलवा,बीनटोली,चौमुखा,जरलपुर खुटवनिया , जरलपुर बैसिया सहित कई गांवों में लोगों के घरों मे दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है।


लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी अपने बाढग्रस्त क्षेत्र योगापट्टी प्रखंड के कई गांवो का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद विधायक विनय बिहारी ने कहा कि योगापट्टी प्रखंड के 5 पंचायत पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है और 7 आंशिक रुप से प्रभावित है। प्रशासन पर विधायक ने गलत डेटा देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचेन का अभी तक प्रबंध नहीं किया गया है। राशन का भी वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि यह आषाढ़ की झांकी है, सावन भादो दो महीना अभी बाकी है। उन्होंने यहां की स्थिति को भयावह बताया। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट