DESK: एक सीरियल किलर गुरूग्राम में इन दिनों कोहराम मचाए हुए है. उसने तीन दिन के अंदर 3 की हत्या कर दी है. जिसको लेकर यहां पर हड़कंप मचा हुआ है. उससे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लूटने के इरादे से करता था हत्या
पुलिस ने बताया कि उसने 24-25 और 26 नवंबर की रात को 3 हत्याएं की. वह लूटने के इरादे से लोगों को अपना शिकार बनाता था. इस दौरान हत्या भी कर देता था. पुलिस ने उससे गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
अररिया जिले का है रहने वाला
गिरफ्तार सीरियल किलर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह अररिया जिले के खलीलाबाद गांव का रहने वाला है. उसका नाम मो रजी है. वह इन दिनों से गुरुग्राम में रहकर इस घटना को अंजाम देता था. पुलिस इसके साथियों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है. घटना के दौरान वह भी इसका साथ देते थे.