जयमाला के दौरान फायरिंग, गोली लगने से 12 घायल

जयमाला के दौरान फायरिंग, गोली लगने से 12 घायल

GUMLA: जयमाला के दौरान अवैध हथियार से फायरिंग की गई. इस घटना में तीन लोगों को हाथ-पैर में गोली लगी है. जबकि 9 लोगों छरा लगा है जिससे वह घायल हो गए हैं. यह घटना सिसई थाना के रेड़वा गांव की है. 

आरोपी को लोगों ने पीटा

इस घटना से नाराज लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी अवधेश साहू को किसी तरह से बचाकर भीड़ से निकाला. वही घायलों को गुमला सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

अवैध हथियार लेकर पहुंचा था शादी में

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने का आरोपी अवधेश बारात में गया था. इस दौरान वह अवैध हथियार लेकर गया था. जब जयमाला होने लगा तो उसने अवैध हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बारात पालकोट के बघिमा से रेड़वा गांव पहुंची हुई थी. रात 12 बजे जयमाला शुरू हो गया. तभी फायरिंग की घटना हुई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. किसी तरह से शादी हुई.