PATNA : पटना समेत बिहार के कई जिले बाढ़ और जलजमाव से ग्रस्त हैं. विपदा की इस घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं. राहत और बचाव कार्य में लोग जुट गए हैं और यथासंभव एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.
श्रेया के जज्बे को सलाम
इसी कड़ी में एक नौ साल की बच्ची का नाम जुड़ गया है. समस्तीपुर की रहने वाली 9 साल की सिद्धि श्रेया ने समाज के सामने एक मिशाल खड़ा किया है. श्रेया ने जब टेलिविजन पर पटना के लोगों को जलजमाव से परेशान देखा तो वह अपना गुल्लक तोड़ कर उनकी मदद करने पटना आ पहुंची. श्रेया की रकम भले ही छोटी पर है पर उसके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.
गुल्लक तोड़कर पू्र्व सासंद पप्पू यादव को सौंपा 11 हजार रुपये
सिद्धि श्रेया ने जलजमाव से घिरे लोगों की मदद के लिए अपना गुल्लक तोड़कर जमा किए 11 हजार रुपए लेकर पटना पहुंची और पटना में लोगों के मदद में जुटे पूर्व सांसद पप्पू यादव को 11 हजार रुपये सौंपे. जिसके बाद पप्पू यादव ने सिद्धि श्रेया की फोटो ट्वीट कर लिखा है कि 'यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है. पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है. अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है.
बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!'