गुजरात के सूरत से 3 यात्री आए थे बक्सर, जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के सूरत से 3 यात्री आए थे बक्सर, जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

BUXAR: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे बढ़ने से रोकने को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है। इसे लेकर कई जगहों पर मास्क जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी दौरान आज बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना को लेकर सघन जांच अभियान चलाए गए जिसमें तीन यात्रीं कोरोना पॉजिटिव मिले जिन्हें तुरंत क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। 


कोरोना संक्रमित तीनों यात्री गुजरात के सूरत से बक्सर आए थे। इनके कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्टेशन परिसर में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाहर से आने वाली ट्रेनों पर खास नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि बक्सर में अब तक 35 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसे देखते ही जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड सभी जगहों पर कोरोना की जांच में तेजी लाई गयी है।