DESK : गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद 24 घंटे के अन्दर नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है. गांधीनगर में चल रही भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल के नाम पर मुहर लग गई है. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा कर दी है.
बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल का प्रस्ताव आया था. जिसके बाद बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल के नाम पर मुहर लग गई है. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने प्रस्ताव का समर्थन किया है.
आपको बता दें भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था. शनिवार को विजय रुपाणी ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.
उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात और उन्हें इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का मौका दिया गया. मैंने राज्य के विकास में योगदान दिया. मेरी पार्टी जो कहेगी, आगे मैं वही करूंगा.’’
रुपाणी आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद 7 अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वह 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पद पर बने रहे. शनिवार को रूपाणी के इस्तीफा देने के एक दिन बाद भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है.
रविवार को गुजरात में भाजपा विधायकों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. जानकारी हो कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री तोमर और प्रह्लाद जोशी को नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.