गुजरात पुलिस पर चढ़ा टिकटॉक का खुमार,डीजीपी की हिदायत के बावजूद सिपाहियों ने मोदी के डायलॉग के साथ बनाया वीडियो

गुजरात पुलिस पर चढ़ा टिकटॉक का खुमार,डीजीपी की हिदायत के बावजूद सिपाहियों ने मोदी के डायलॉग के साथ बनाया वीडियो

DESK: पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक का खुमार युवाओं पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इसकी खुमारी गुजरात पुलिस तक भी पहुंच चुकी है. गुजरात पुलिस के अफसरों के टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें गानों पर डांस करते और डायलॉग बोलते देखा जा सकता है.वायरल वीडियो में पुलिस अफसर या तो वर्दी में दिख रहे हैं, या थाने में. इन वीडियोज की वजह से कई पुलिस अफसरों पर कार्रवाई भी की गई है. महिला कॉन्सटेबल पर गिरी गाज गुजरात के मेहसाणा जिले के लांघणज गांव के पुलिस स्टेशन में तैनात अर्पिता चौधरी को थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.राज्य के डीजीपी शिवानंद झा ने सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें साफ निर्देश दिए गए थे कि पुलिस महकमे के कर्मचारी इस बात का ध्यान रखे कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट नहीं करें. डीजीपी के सर्कुलर के बावजूद बन रहे वीडियोज लेकिन इसके बाद भी किसी कर्मचारी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.मेहसाणा के बाद अब अहमदाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. अहमदाबाद थाने के पांच पुलिसकर्मी एक साथ वर्दी में वीडियो बनाया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज का इस्तेमाल कर दिया. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन जांच कमिटी द्वारा कार्रवाई की बात कर रहा है. पुलिसकर्मियों को सता रहा कार्रवाई का डर  वहीं, जांच प्रतिनिधि को ये जानकारी मिली है कि पुलिस कर्मियों पर होने वाली कार्रवाई के बाद टिक टॉक बनाने वाले अन्य पुलिसकर्मी टिक टॉक अकाउंट से वीडियो या तो हटा रहे हैं या अकाउंट ब्लॉक कर रहे है. पुलिसकर्मियों को डर सता रहा है कि कहीं उन पर कोई कार्रवाई न हो जाए.