PATNA: पटना जीपीओ में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की निकासी मामले में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने जीपीओ के 5 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इस फर्जीवाड़े में अब तक कई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी ने मिलकर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए की निकासी की थी.
इसका खुलासा भी बड़ा ही दिलचस्प तरीके से हुआ था. बताया जा रहा है कि इस अवैध निकाली का खेल मई 2019 से ही चल रहा था. लेकिन फर्जीवाड़ा करने वालों के बीच इसकी सही से हिस्सेदारी नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद किसी ने गुमनाम खत लिखा. जिसके बाद यह खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि जीपीओ में 70 साल से करोड़ों रुपए अलग-अलग गुमनाम खाते में है. जिसका दावा करने वाला कोई नहीं आया. ऐसे में ये कर्मचारी फर्जीवाड़ा कर पैसे की निकाली करते थे.