DESK : बिहार में ही सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने 1700 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. लॉकडाउन की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है.
बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अमीन के कुल 1767 पदों पर बहाली निकली थी. अब इस पोस्ट के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
इस पोस्ट पर अप्लाई करने को इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन कर रहे कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होना अनिवार्य हैं. वहीं कैंडिडेट की उम्र BCECEB के नियमों के तहत निर्धारित की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजीट कर जानकारी ले सकते हैं.