गोपालगंज में दिनदहाड़े पूर्व उपमुखिया समेत 2 को मारी गोली, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Sun, 17 Nov 2019 12:27:36 PM IST

गोपालगंज में दिनदहाड़े पूर्व उपमुखिया समेत 2 को मारी गोली, मौके पर मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए पूर्व उपमुखिया सहित दो लोगों की गोली मार दी है.

घटना जिले के मीरगंज के अफजल मोड़ की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने  पूर्व उपमुखिया संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी है और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के  लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है, पूर्व उपमुखिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है.  वहीं पूर्व उपमुखिया के समर्थक भी मौके पर जुट रहे हैं. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.