इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नया वेतनमान लागू

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 08:38:21 AM IST

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नया वेतनमान लागू

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक  कॉलेज के सभी स्तर के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों के लिए खुशखबरी है. सभी को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की तरफ से अनुशंसित पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा.

यह लाभ 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से दिया जाएगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि सरकारी कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलने के बाद से इन कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला था. जिसके बाद अब इन्हें संशोधित वेतनमान का लाभ मिलेगा, 

पॉलिटेक्निक शिक्षकों का नया वेतनमान

व्याख्याता-57,700 

व्याख्याता (वरिष्ठमान)-68,900 

व्याख्याता (चयन ग्रेड-1)-79,800

व्याख्याता (चयन ग्रेड-2)-1,31,400

व्याख्याता (एचओडी)- 1,31,400

प्राचार्य- 1,31,400+4,500