ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला मोतिहारी में जमीन माफियाओं का तांडव...अमेरिका में रहने वाले की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी बिहार बंद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: बाघ की खाल ओढ़े भेड़िये हैं विपक्षी नेता, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बचाने में लगे खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को मिला 11 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत 40 लाख से ज्यादा

गोहिल के लेटर पर घिर गये लालू यादव; JDU ने लगाया ये बड़ा आरोप, गरमायी सियासत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 06:44:17 PM IST

गोहिल के लेटर पर घिर गये लालू यादव; JDU ने लगाया ये बड़ा आरोप, गरमायी सियासत

- फ़ोटो

PATNA : कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के RJD को लिखे गये खुला पत्र पर सियासत गरमा गयी है। जेडीयू ने गोहिल के लेटर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को आड़े हाथों लिया है। जेडीयू ने यहां तक कह दिया कि लालू जी का ये संस्कार रहा है कि वे बिना दक्षिणा के कोई काम नहीं करते हैं।


जेडीयू प्रवक्ता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने सवालिया लहजे में कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को याद दिलाते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव को याद कीजिए जब नीतीश कुमार ने ही आपके कांग्रेस को 40 सीटें दिलवायी थी। लेकिन आज देख लीजिए क्या हो रहा है आपके साथ। वादा करके लोग मुकर जा रहे हैं। आपको अनुकंपा की बुनियाद पर तेजस्वी यादव को उनका वादा याद दिलाना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ये परंपरा रही है उनका ये राजनीति संस्कार रहा है कि वे बिना दक्षिणा लिए कोई काम नहीं करते। नीरज कुमार ने कहा कि ये अब ये आपको तय करना है कि अपना सम्मान गवां कर लालू यादव की चाकरी करेंगे या कांग्रेस के उसूल पर चलेंगे।


इस बीच आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने ये साफ कर दिया है कि राज्यसभा की सीटें आरजेडी के सिवा किसी और को देने का सवाल ही उठता है। वहीं बीजेपी भी पूरे मामले में कूद पड़ी है। बीजेपी नेता  और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय कहा कि अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहने वाली कांग्रेस के दिन अब ऐसे आ गए है कि बिहार के राज्यसभा की एक सीट के लिए बुझ चुकी लालटेन के सामने दोनो हाथ जोड़े गिड़गिड़ा रहे हैं।


बता दें कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राजद से कांग्रेस के लिए एक सीट छोड़ने की मांग रख दी है। गोहिल कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने पहले ही ये वादा किया था कि वे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट देंगे। लिहाजा अब अपने वादे को पूरा करें। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने RJD को खुला पत्र लिखा है। गोहिल ने कहा है “लोकसभा चुनाव के वक्त महागठबंधन के नेताओं की साझा प्रेस वार्ता के वक्त आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ शब्दों में कहा था कि आरजेडी कोटा से राज्यसभा की एक सीट बिहार के कांग्रेस के लिए छोड़ी जायेगी।”शक्ति सिंह गोहिल ने अपने पत्र में तेजस्वी को अच्छा आदमी बनने की नसीहत दी है। उन्होंने लिखा है “ अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है-प्राण जाये पर वचन न जाये. उम्मीद है आरजेडी के नेता अपने वचन का पालन करेंगे।”