BJP सांसद और उनकी पत्नी पर FIR, 20 करोड़ की संपत्ति 3 करोड़ में रजिस्ट्री कराने का आरोप

BJP सांसद और उनकी पत्नी पर FIR, 20 करोड़ की संपत्ति 3 करोड़ में रजिस्ट्री कराने का आरोप

RANCHI: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर केस दर्ज हो गया है. दोनों पर जालसाजी का आरोप लगा है. आरोप है कि 20 करोड़ की संपत्ति उन्होंने ने सिर्फ 3 करोड़ में रजिस्ट्री करा ली है. 

अधिकारियों पर दवाब देने का आरोप

इसको लेकर दोनों ने सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर जालसाजी की. इसके कारण  झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. इसको लेकर देवघर के बंपास रहने वाले विष्णुकांत झा ने केस दर्ज कराया है. आरोप लगा है कि देवघर के तिवारी चौक पर 20 करोड़ की जमीन को 3 करोड़ में खरीदा है. इसको लेकर अधिकारियों पर दवाब बनाया गया. इतनी बड़ी राशि की नकद लेन-देन करना मनी लाउंड्रिंग के तहत अपराध है. 

हेमंत सोरेन से जांच कराने की मांग

केस दर्ज कराने वाले शख्स ने इसकी जांच कराने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है. शिकायत पत्र में शख्स ने आरोप लगाया है कि सांसद विदेशी कंपनी बनाकर काला धन इधर से उधऱ करते हैं. सीएम  से मांग की है कि इसकी जांच कराया जाए.